शादीशुदा IPL एंकर से लड़के ने पूछा डिनर डेट के लिए, मिला ये जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) चल रही है. जहां एक तरफ खिलाड़ी एक्साइटिड हैं वहीं फैन्स भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. मयंती लैंगर स्पोर्ट्स वर्ल्ड की जानी मानी एंकर हैं. यही नहीं वो टीम इंडिया के क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी भी हैं. अपनी शानदार एंकरिंग और लुक्स की वजह से वो काफी चर्चा में रहती हैं. मयंती लैंगर से एक शख्स ने डिनर डेट के लिए पूछा. जिसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

8 अप्रैल को फहाद नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ”जब मैं आपको देखता हूं. तो मुझे आईपीएल अच्छा नहीं लगता. आप परफेक्ट हो, क्लास और पर्सनैलिटी का जबदस्त मेल है. काश मैं उस लायक होता कि आपको डिनर पर लेकर जा पाता. मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं है कि आप कितनी खूबसूरत हैं.”

जिसके बाद फहाद को मयंती के रिप्लाई का बेसबरी से इंतजार था. आखिरकार मयंती का जवाब आ ही गया. उन्होंने ट्वीट किया- ”शुक्रिया, मेरे पति और मुझे आपके साथ जाने में खुशी होगी.” उनका जवाब आते ही फहाद का ट्वीट वायरल हो गया और सभी ने फहाद के मजे लिए और मयंती के ट्वीट की काफी तारीफ की.