MI vs SRH: रोहित ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- इस वजह से मिली हार

मुंबई: आईपीएल-11 में मुंबई का लचर प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मुकाबला फिर अंतिम ओवरों में गंवा दिया। मुंबई को महज 119 रन का लक्ष्य मिला थी जिसे वह हासिल करने में नाकाम रही। मुंबई को करीबी मुकाबले में सनराइजर्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ सनराइजर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी जीत का खाता खोल लिया। इससे पहले वह इस मैदान पर हुए तीन मुकाबलों में कोई बाजी नहीं जीत सकी थी। पिछले कई मैचों से मुंबई अच्छा खेलने के बावजूद अंतिम ओवरों में लड़खड़ा जाती है और टीम को हार झेलनी पड़ती है।आईपीएल-11 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से गंवाने के बाद मुंबई को अपनी पहली जीत के लिए चार मैचों तक इंतजार करना पड़ा था। चौथे मैच में मुंबई ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर जीत का खाता खोला। हालांकि, उसके बाद फिर टीम हार की पटर पर लौट गई। मंगलवार को यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई को मैच के अंत में हार मिली हो। इससे पहले टीम ने चार मैच आखिरी ओवर में गंवाए हैं। इसमें 2 मुकाबलों में उसे अंतिम गेंद, एक मैच में 2 गेंद और एक मुकाबले में 1 गेंद रहते हुए हार का मुंह देख पड़ा। सबसे पहले मैच मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ खोया जिसमें उसे 1 गेंद रहते हार मिली। इसके बाद टीम को 12 अप्रैल को हुए सनराइजर्स से मैच में अंतिम गेंद पर शिकस्त खानी पड़ी। इसके अलावा मुंबई ने दिल्ली से अंतिम गेंद और राजस्थान से दो गेंद रहते भी मैच गंवाया।

सनराइजर्स से घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया। मैच के बाद रोहित ने कहा कि हम खुद को दोषी ठहराएंगे। हमें 188 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। हमने सनराइजर्स की तरह जज्बा नहीं दिखाया। हमने शानदार गेंदबाजी की लेकिन सनराइजर्स ने लाजवाब प्रदर्शन किया। हमारे बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। कई प्वाइंट्स हैं जिन पर मैं बात कर सकता हूं मगर इस वक्त फॉल्ट्स को पिनप्वाइंट नहीं करना चाहता। रोहित ने कहा कि हमें थोड़ा जज्बा और दिखाना चाहिए था जिसे दिखाने में हम नाकाम रहे। हमें पता था चेज करना थोड़ा टफ था। शॉट मारना आसान नहीं था। हम शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाना चाहते थे। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सही जगह गेंदबाजी की जिसकी वजह से हम उबर नहीं सके। हम में से कई बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले। मैंने भी खराब शॉट खेला।