PSL में हुई कॉमेडी, गुस्से में गेंदबाज ने फील्डर के साथ किया ऐसा

मल्टीमीडिया डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) के तीसरे संस्करण में न सिर्फ शानदार क्रिकेट खेली जा रही है, बल्कि मैदान पर ड्रामा भी खूब हो रहा है।
ऐसे ही एक घटना बुधवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। मैच के आखिर में जब लाहौर जीत की तरह बढ़ रहा था, तब मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी।
तेज गेंदबाज सोहेल खान, जोकि बाउंड्रीलाइन पर खड़े यासिर शाह से कुछ कहना चाह रहे थे, मगर यासिर शाह का ध्यान कहीं और था। सोहेल खान ने कई बार आवाज भी लगाई। मगर फिर भी यासिर शाह को सुनाई नहीं दिया। ऐसे में सोहेल खान अपना आपा खो बैठे और तेजी से गेंद यासिर शाह की तरफ फेंक दी।
गनीमत रही कि गेंद यासिर शाह के सिर पर नहीं लगी। मगर इससे यासिर शाह भी बिफऱ गए और उन्होंने भी उतनी ही तेजी से गेंद वापस साथी गेंदबाज सोहेल खान की तरफ फेंक दी। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुए झगड़े को शांत कराने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम को आना पड़ा
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर चुटकी ली जा रही है। पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा कि, मेरे क्रिकेट करियर का सबसे मजेदार लम्हा। इसके अलावा फैंस और दूसरे क्रिकेटर्स भी इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हालांकि मैदान पर हुए इस वाकये के बाद भी यासिर शाह और सोहेल खान की टीम लाहौर कलंदर मैच जीतने में कामयाब रही। लाहौर ने 17 रन से ये मैच जीता। हालांकि इस जीत के बाद भी पीएसएल की प्वांइट टेबल में लाहौर आखिरी पायदान पर है। उसके 9 मैचों में 6 अंक हैं। वहीं क्वेटा दस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।