
हर विकासखंड में खुलेंगे सीएम वृंदावन ग्राम, सौ करोड़ का बजट,भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विवि हो शुरू
पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आवास के साथ अब भोजन व्यवस्था भी, मैहर, मऊ गंज और पांर्ढुना में खुलेंगे जनजातीय जिला कार्यालय भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश के गांवों का संतुलित विकास करने प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों में वृ्दावन ग्राम विकसित करेगी। इसके लिए सौ करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा। वहीं…