‘डोंट टच SDM साहब, बीच चौराहे पर गोली मरवा दें तो क्या कर लेंगे’, SDM पर भड़के BJP नेता
गोरखपुर: जिले के गीडा थाना क्षेत्र के अमरौटा गांव में 3 दिसंबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। दरअसल, यहां शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद (55) की रंजिशन पड़ोसी शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।…

