दहेज उत्पीड़न का मामला: दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर की थाना में दी शिकायत
हरियाणा : ज़िला बुलंदशहर सुमाईला पति मुज्जमिल दहेज में ज़्यादा सामान नहीं लाने वाली पत्नी को 1 साल से पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। माता रानी ने बताया पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर भी नहीं हो रही है बनती कार्रवाई।सुमाईला पुत्री नबाव, मौ० तरीनान, नई बस्ती…

