फैक्ट्री मालिक ने नहीं दिया 17 मजदूरों की मजदूरी का पैसा तो मजदूरों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार!
मध्य प्रदेश: जिला खरगौन थाना बड़वा के अंतर्गत लोंदी बी का मामला सामने आया जिसमें बिजली के खंभे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे 17 मजदूर एक महीने से नहीं दिया कंपनी स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर पता 55/2, 55/3, काटकूट रोड़ ग्राम लोंदी बी वेतन 1 लाख 75 हजार रूपये डकार गए फैक्ट्री मालिक मौसिन खान…

