अररिया: ढाई महीने से लापता बेटा, पिता ने दस लोगों पर दर्ज कराया अपहरण का केस!
बिहार : जिला अररिया थाना नरपतगंज क्षेत्र के एक गांव मजुवा में रहने वाले सिराज के बेटे दिलराज ले गांव के हैं कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया या वहा लापता हो गया। आरोपी 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तो अभी बिल्कुल भी कार्यवाही नहीं हो रही है पुलिस…

