
अमेरिकी सेना गाजा से हटाएगी……मानव निर्मित तैरता हुआ घाट
वाशिंगटन । गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अमेरिकी सेना द्वारा निर्मित तैरते घाट को हटाकर वापस लाया जाएगा। इस घाट को मौसम और सुरक्षा संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ा, इसकारण फलस्तीनियों तक भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ा। आलोचकों का कहना है कि यह घाट 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर…