
पान मसाला विज्ञापनों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा ‘ये बंदर बन गए हैं’
एक बार फिर 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स को घेरा है. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा कटाक्ष किया है. मगर इस बार लंबे पोस्ट में जमकर सबको गरियाया है. मुकेश खन्ना ने अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स पर हल्ला बोला है. दरअसल…