
प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं पर संकट के बादल
भोपाल । मप्र कर्मचारी चयन मंडल बेरोजगार युवाओं के लिए नासूर बनता जा रहा है। इसकी वजह है न तो वह समय पर भर्ती परीक्षाएं करा पता है और अगर परीक्षा करा लेता है तो फिर परिणाम घोषित करने में भी यही हाल रहते हैं। मंडल की कार्य प्रणाली इससे ही समझी जा सकती है…