
शुभमन गिल का फ्लॉप शो, 8 गेंदों में लौटे पविलियन!
शुभमन गिल के पास मौका था और दस्तूर भी. लेकिन, चेन्नई में बड़ी पारी खेलने के इस मौके को उन्होंने गंवा दिया. चेन्नई के चैलेंजिंग कंडीशन में खुद की बल्लेबाजी की छाप छोड़ने का मौका उन्होंने बेकार कर दिया. शुभमन गिल क्रीज पर आए तो उम्मीदों के साथ थे. लेकिन वापस लौटे तो सारे अरमान…