
अब तुलसी नगर में मकानों के नक्शे हो सकेंगे मंजूर, सर्वे के बाद तैयार किया काॅलोनी का लेआउट
इंदौर । तुलसी नगर कालोनी के 535 प्लॉट के अब नक्शे मंजूर हो सकेंगे और नल कनेक्शन भी प्लाॅटधारी ले सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। इस काॅलोनी मेें कई प्लाॅटों पर विवाद है। बगीचे और मैैदान की जमीन पर भी प्लाॅट काटे गए है। नगर निगम ने एक एजेंसी से…