
सूरत की हीरा फैक्ट्री के 50000 कर्मचारी बेरोजगार
सूरत। अमेरिका और यूरोप में आई मंदी के कारण सूरत के 50000 हीरा कर्मचारियों को हीरा फैक्ट्री ने जबरिया छुट्टी पर भेज दिया है। अभी उन्हें 17 दिन के लिए अवेतानिक छुट्टी पर भेजा गया है। जिस तरह के हालात बन गये हैं। उसमें कहा जा रहा है, हीरा कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी…