नगर में भगवान श्री परशुराम जी की जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
इस अवसर पर गंगा किनारे बनी परशुराम धाम में भगवान परशुराम की प्रतिमा अभिषेक कर हवन के साथ पूजा अर्चना की गई
इसी क्रम में मनोज बाग वाले भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई तथा भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर ब्राह्मण सवर के अध्यक्ष डालचंद शर्मा के नेतृत्व में भगवान परशुराम की विशाल शोभा यात्रा बाल निकेतन मोंटसरीस्कूल से निकाली
की गंगा किनारे स्थित परशुराम धाम में जाकर समाप्त हुई इस दौरान शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां अखाड़े आदि बैंड बाजे, के साथ निकाली
शोभा यात्रा के दौरान दिनेश शर्मा नितिन शर्मा गोपाल शर्मा महेश शर्मा रामचरण शर्मा बृजभूषण शर्मा योगेश शर्मा सौरभ गॉड पंडित पंडित रवि शास्त्री, अंकुर शर्मा एसडीपीडी स्कूल के ओनर,राकेश शास्त्री आदि के साथ सैकड़ो ब्राह्मण समाज के लोग शामिल रहे
गगन कुमार की रिपोर्ट