दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष बल्देवगढ़ थाने अंतर्गत प्रतापपुर गांव का मामला बताया जा रहा है

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष बल्देवगढ़ थाने अंतर्गत प्रतापपुर गांव का मामला बताया जा रहा है चार लोगों के साथ एक महिला सहित ने मिलकर एक 28 बस युवक के ऊपर किया जानलेवा हमला जब युवा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उन्होंने लकड़ी में आग लगाकर उसे युवक को आग में जलन का प्रयास किया प्रयास जब युवक का पिता वहां पर पहुंचा तो उसने जैसे तैसे करके अपने बच्चों की जान बचाई बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं इलाज जारी युवक का नाम पुष्पेंद्र यादव पिता का नाम राधा चरण यादव बताया जा रहा है जिनकी स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है

समाचार सूत्र से नीलेश यादव बल्देवगढ़