एल डीएवीइंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में विशाल पैदल एवं साइकिल रैली एवं मैराथन दौड़ का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
अनूपशहर: नगर में एल डी ए वी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर तथा साइकिल एवं मैराथन (रन फॉर डेमोक्रेसी)का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार अनूपशहर अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विद्यालय मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, तिरंगा चौक, तहसील गेट, शिव चौक,मुख्य बाजार,देहली गेट, नेहरू गंज से होकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। मतदान जैसा कोई नहीं आओ पहले सभी मतदान करें, वोट फॉर इंडिया, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगाते हुए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र का प्रमुख आधार स्तंभ होते हैं। मतदाताओं को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र की सफलता मतदाताओं के मतदान पर निर्भर करती है।कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने कहा स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी अवश्य होनी चाहिए। लोकतंत्र की मजबूत नींव मतदाताओं पर टिकी होती है । विद्यालय के स्वीप प्रभारी व संयोजक प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि बिना किसी स्वार्थ ,लोभ,लालच,भय या पक्षपात के मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। सरकार के निर्माण में मतदाताओं के मतदान की महत्वपूर्ण निर्णयाक भूमिका होती है। इस अवसर पर अभय सिन्हा , अखण्ड प्रताप सिंह,मंजिलकांत ,धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, दिगंबर सिंह, सतीश कुमार, गजनेश सिंह, राजेश उपाध्याय, भालचंद्र मिश्रा, विनोद कुमार, गौरव गौड़,मोहित गोयल, रजनी रावल ,सीमा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।