गतृ वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा होली माता का मेला।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा होली माता का मेला
होली के आठवें दिन लगा मेला
अनूपशहर के प्राचीन मंदिर श्री चामुंडा मैया शीतला माता बराई माता मंदिर, मस्तराम बाबा की समाधि, पर लगा।
चामुंडा मंदिर की पुजारी राकेश महंत ने बताया, होली के आठवें दिन मेला लगा, शहर और कसवा से हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं।
माता रानी के चरणों में शीश नवा कर जो भी मन्नत मांगते हैं मैं पूर्ण होती है और कभी भी किसी को माता की बीमारी नहीं होती है।
वाल्मीकि समाज की महिलाओं सभी भक्तों पर मुर्गा उतार कर आशीर्वाद देती है।
औरजगह-जगह खाने-पीने कई दुकान भी लगती है बच्चों के खेल खिलौने की दुकान भी लगती है।