डबरा में प्रबंध संचालक  क्षितिज सिंघल ने चेकिंग के दौरान पकड़ी बिजली चोरी

समाधान योजना 2025-26 का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्‍ताओं को पहॅुंचाया जाए : क्षितिज सिंघल

 

भोपाल 12 नवंबर। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने ग्‍वालियर प्रवास के दौरान डबरा संभाग अंतर्गत टेकनपुर वितरण केन्‍द्र के ग्राम बिलौआ तथा डबरा शहर में बकायादार विद्युत उपभोक्‍ताओं के परिसरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना विद्युत कनेक्‍शन लिए चोरी से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज कर राशि 2 लाख 51 हजार 560 रूपए की बिलिंग की गई। निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक ने एक मैरिज गार्डन द्वारा स्‍वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करते पाए जाने जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 126 के तहत दर्ज भार वृद्धि का प्रकरण दर्ज कर 80 हजार 068 रूपए की बिलिंग भी की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्‍य महाप्रबंधक ग्‍वालियर क्षेत्र  विनोट कटारे, महाप्रबंधक ग्‍वालियर वृत्‍त  पी.आर.पाराशर, उप महाप्रबंधक डबरा संभाग  नितिन छीपा सहित वितरण केन्‍द्र के सहायक प्रबंधक उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक  क्षितिज सिंघल ने डबरा संभाग के उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल की राशि बकाया है उनके कनेक्शन तत्काल काटे जाएं और जिन लोगों के द्वारा बिना कनेक्शन के विद्युत का उपयोग किया जा रहा है उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे होने के बाद भी उनके द्वारा विद्युत का उपयोग करते हुए पाया गया जिन्हें मौके पर ही कटवाया गया।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  क्षितिज सिंघल ने ग्‍वालियर प्रवास के दौरान ग्‍वालियर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति एवं कार्यों को लेकर रोशनीघर ग्‍वालियर स्थित सीएसएस परिसर के स्काडा भवन में समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक सहित अन्‍य सभी अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन द्वारा लागू की गई समाधान योजना पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए योजना के सफल क्रियान्‍वयन पर जोर देते हुए कहा कि समाधान योजना 2025-26 का लाभ राज्‍य शासन की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर के उपभोक्‍ता को मिले इसके लिए सार्थक प्रयास किये जाएं। विभिन्‍न जनमाध्‍यमों से योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक बकायादार उपभोक्‍ताओं को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्‍होंने कहा कि किसानों को 10 घण्टे एवं अन्य उपभोक्ताओं को 24 घण्टे निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय करते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएं साथ ही विद्युत प्रदाय के लिए समय-समय पर आवश्यक रूप से मेण्टीनेंस के कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाएं।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक ने राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले ग्वालियर संचा- संधा संभाग के मोतीझील जोन एवं मुरार जोन, हस्तिनापुर वितरण केन्द्र, डबरा संभाग के चिनोर, डबरा शहर वितरण केन्द्र के अधिकारियों को राजस्व वसूली कार्य में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए।