रामनिवास रावत भोपाल पहुंचे अब से कुछ ही देर में लेंगे मंत्री पद की शपथ

भोपाल।
राम निवास रावत का मंत्री बनना तय। है। वह भोपाल आ चुके हैं और अबसे कुछ ही देर में सुबह 9 बजे रावत और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजभवन पहुंच रहे है।
सुबह 9 बजे रामनिवास रावत लेंगे मंत्री पद की शपथ।एक मात्र राम निवास रावत की शपथ होगी।
सुबह 9:55 बजे CM डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रवाना होंगे।
अमरवाड़ा में रोड शो जनसभा करने के बाद डॉ मोहन यादव नागपुर पहुचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।