सुर्खियों में फिर इमारती देवी, बोलीं मैं राजनीति छोड़ दूंगी, जानें क्यों दिया ये बयान

 

डबरा, दो जुलाई।इमरती देवी ने उठाए डबरा विधानसभा की पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल , नए कानून लागू होने के दिन ही आयोजन में पुलिस की पोल खोलती नजर आई इमरती देवी।

नई कानून की जानकारी देने के लिए एक आयोजन किया गया था सिटी थाने में जिसमें इमरती देवी ने दिया एक बड़ा बयान , पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि हम जैसे लोग आ जाते हैं उनके कहने पर तुरंत फिर हो जाती है बिना जांच पड़ताल किए और गरीब न्याय की गुहार लगाता रहता है , मेरे विधानसभा में 6 थाने आते हैं सभी जगह यही हाल है , लेकिन मैंने अभी तक किसी थाने में fir के लिए फोन नहीं किया होगा , और नहीं तो कोई मुझे प्रमाण दे दे कि मैंने फोन किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी ।