दीपावली पर निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति होगी:सिंघल

बिजली कंपनी ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर निर्माण तथा संधारण किया पूर्ण
भोपाल 16 अक्टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कहा है कि कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर्व पर व्यवधान रहित और गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले इसके लिए कंपनी द्वारा सभी अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों को सजग कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए दीपावली पर्व पर लाइन स्टॉफ और एफओसी टीम की विशेष डयूटी लगाई गई है। प्रबंध संचालक ने कहा है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सुविधाएं प्रदान करना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है और अंतिम छोर के विद्युत उपभोक्ता तक पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले इसी दिशा में कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर वृत्त भोपाल अंतर्गत दीपावली त्यौहार के मद्देनजर निर्माण तथा संधारण कार्यो को पूर्ण कर लिया है। इससे उपभोक्ता को रोशनी के पर्व दीपावली पर निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चत होगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री प्रदीप सिंह चौहान ने कहा है कि आरडीएसएस एवं एसएसटीडी योजना के अंतर्गत 05 नंबर 2X5 MVA 33 KV 12 नंबर स्टॉप, 2X5 MVA 33 KV पलॉश होटल 1X5 MVA 33 KV डीआरबी गोविंदपुरा, 1X5 MVA 33 KV गोल्डन सेज, 1X5 MVA 33 KV,सौभाग्य नगर नवीन सब-स्टेशन स्थापित किये गये है। शहर वृत्त भोपाल के अतंर्गत 06 स्थानों रेतघाट, करोंद, लालघाटी, रचना नगर , बाल विहार एवं बावे अली पर 33 के. व्ही. लाईन पर LILO अरेंजमेंट का कार्य पूर्ण किया गया। साथ ही 05 उपकेन्द्रों पुलिस हॉउसिंग एवं रजत विहार उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 3.15 एमवीए से 5 एमवीए, नयापुरा, जे.के.टाउन एवं मोतिया तलाब उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 5 एमवीए से 8 एमवीए, एम.पी. नगर एवं इंडस्ट्रियल उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 8 एमवीए से 10 एमवीए, मोतिया तालाब उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 3.15 एमवीए से 8 एमवीए, श्रीराम मंदिर उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 5 एमवीए से 10 एमवीए की गयी। क्रमश: कंपनी द्वारा शहर वृत्त भोपाल के अतंर्गत अधिक भार वाले क्षेत्रों को चयनित कर कुल 140 स्थानों पर अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई है। वहीं 160 स्थानों पर पुराने तारों के बदले कुल 46.9 कि.मी. केबल का कार्य किया गया है, जबकि शहर वृत्त के 72 स्थानों पर कुल 16.74 कि.मी. केबल की क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया गया है। इससे निम्नदाब उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
कंपनी ने बताया कि शहर वृत्त भोपाल के अंतर्गत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत किये जाने हेतु 126 उपकेन्द्रों, 233 पॉवर ट्रांसफार्मर, 100 नं. 33 के.व्ही. फीडर, 349 नं. 11 के.व्ही. फीडर एवं 3459 नं. वितरण ट्रांसफार्मरों एवं 2460 कि.मी. निम्नदाब लाईनों का मानसून पश्चात संधारण पूर्ण कर लिया गया है। गौरतलब है कि इसके लिए शहर वृत्त अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सायं काल में वितरण ट्रांसफार्मरों के लोड रिकार्ड की कार्यवाही की गयी है, जिसके दौरान अति भारित अथवा अनबैलेंस लोड पाये जाने पर कुल 430 वितरण ट्रांसफार्मरों के लोड को बैलेंस करने की कार्यवाही की गयी है एवं संभागवार सभी उपमहाप्रबंधक, मेनेजर, अस्सिटेंट मेनेजर सहित सभी स्टॉफ की दीपावली के पर्व में निर्बाध विद्युत प्रवाह हो, सब स्टेशनों में डयूटी लगाई गयी है। इससे दीपावली के त्यौहार निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।