हार्ले डेविडसन को लेकर पीएम मोदी से खफा हुए डोनाल्ड ट्रंप, किया कटाक्ष

न्यूयॉर्क। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच भले ही अच्छी दोस्ती की बात कही जाती हो लेकिन इन दिनों ट्रंप पीएम मोदी से कुछ खफा चल रहे हैं। ट्रंप की इस नाराजगी का कारण हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल्स हैं। इसी नाराजगी का असर है कि ट्रंप ने कटाक्ष करते हुए कड़ी टिप्पणी की है।
दरअसल, भारत में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल को 50 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है। पहले यह 100 प्रतिशत थी लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने इसे घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति इससे भी खुश नहीं हैं और वो चाहते हैं कि इंपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए क्योंकि फिलहाल सिर्फ भारत को ही फायदा हो रहा है।
खबरों के अनुसार इस मामले को लेकर एक बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि ‘हम एक साफ सुथरी व्यापार डील चाहते हैं। हार्ले डेविडसन भारत अपनी मोटरसाइकिल्स भेजती है, इसके लिए उन्हें 100 प्रतिशत टैक्स देना होता था। इसके बाद मैंने पीएम मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि हम इसे 50 प्रतिशत कर रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिका को कुछ नहीं मिल रहा जबकि भारत को 50 प्रतिशत का फायदा है। उन्हें लगता है कि वो हमारा फेवर कर रहे हैं लेकिन यह कोई फेवर नहीं है
ट्रंप ने आगे कहा कि ‘भारत हमें कई मोटरसाइकिल्स बेचता है और हम उस पर जीरो प्रतिशत टैक्स लगाते हैं। पीएम मोदी ने यह बात बेहद खूबसूरती से कही, वो एक शानदार व्यक्ति हैं और उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने टैक्स 50 प्रतिशत कम कर दिया। इसके बाद मुझसे क्या कहने की उम्मीद की जा रही थी, क्या मुझे रोमांच से भर जाना चाहिए था?’
बता दें कि इसके पहले भी डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में मोदी सरकार से नाराजगी जता चुके हैं