डॉनल्ड ट्रंप ने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर हमला बोला

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर अब दिग्गज बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि अमेरिकी पोस्टल सिस्टम का फायदा उठाने के बावजूद अमेजन पर्याप्त टैक्स नहीं चुका रही है और छोटे खुदरा व्यापारियों के व्यापार को भी चौपट कर रही है।

ट्रंप इससे पूर्व भी अमेजन और कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस पर कई बार हमला बोल चुके हैं। गुरुवार को ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, “चुनाव के बहुत पहले से मैं अमेजन को लेकर अपनी चिंता को सार्वजनिक करता रहा हूं। अन्य के मुकाबले यह कंपनी प्रांतीय व स्थानीय सरकारों को बहुत ही कम टैक्स चुकाती है।

उन्होंने कहा कि हमारे पोस्टल सिस्टम का इस्तेमाल डिलीवरी एजेंट के रूप में करती है। इतना ही नहीं यह कंपनी हजारों की संख्या में खुदरा व्यापारियों के कारोबार को भी चौपट कर रही है।

ट्रंप के इस हमले के कारण शेयर बाजार में सुबह अमेजन के शेयरों में 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एक वेबसाइट के दावे के बाद बुधवार को भी अमेजन के शेयर के भाव पांच फीसद तक गिरे थे। अमेजन ने राष्ट्रपति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इन्कार कर दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह ताजा हमला वेबसाइट एक्सियास के इस दावे के अगले दिन बोला, जिसमें कहा गया था कि विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन के खिलाफ करने को लेकर ट्रंप पर जुनून सवार है। वह एंटी ट्रस्ट कानून का इस्तेमाल कर इस कंपनी की तरक्की को बाधित करना चाहते हैं।