न्‍यूयॉर्क सिटी के अपार्टमेंट में लगी आग में 12 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स में मौजूद अपार्टमेंट में गुरुवार को लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक नवजात भी शामिल है।

वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मेयर बिल डी ब्लैसिओ ने इसकी जानकारी दी।

शहर के फायर कमिश्नर डैनियल नेग्रो ने मीडिया को बताया कि अपार्टमेंट की अलग-अलग मंजिल पर कई लोग मारे गए हैं। मेयर ने शहर के लोगों से आग की चपेट में आए घायलों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगभग शाम 7 बजे के आसपास अपार्टमेंट की पहली मंजिल में लगी थी। इसके बाद तेजी से आग ऊपरी मंजिल तक भी फैल गई। शहर के रिकॉर्ड के अनुसार, इमारत में कोई लिफ्ट नहीं थी। इमारत के फ्रंट पर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

मेयर ने कहा, ‘आशंका है कि हम और कुछ लोगों को खो देंगे।’ उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक है। प्रभावित इमारत के लोगों को पास स्थित स्कूल की इमारत में रखा गया है।