मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी खुद भरेंगे इनकम टैक्स

 

भोपाल, 2 जुलाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीडॉ मोहन यादव द्वारा स्वयं और उनके मंत्रियों का इनकम टैक्स खुद भरने का कैबिनेट बैठक में फैसला लेने के बाद अब विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और उपाध्यक्ष उमंग सिंगार ने भी अपना इनकम टैक्स खुद जमा करने की घोषणा की है। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तरह विधानसभा अध्यक्ष के रूप में स्वयं का इनकम टैक्स खुद जमा करने की सत्र के दौरान घोषणा की तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी खड़े हुए और उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाए और वह भी स्वयं का इनकम टैक्स खुद भरेंगे। सभी सदस्यों ने मेजर थपथपाकर इसका स्वागत किया।