लगातार परेशान करने, छवि को धूमिल किये जाने से दुखी विधायक प्रीतम लोधी ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी

पिछोर। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एक वर्ग विशेष समाज के द्वारा लगातार परेशान एवं उनकी छवि को धूमिल किये जाने से दुखी है उन्होंने चेतावनी दी है कि यह कृत्य नहीं रुके तो वह अपनी विधानसभा से इस्तीफा भी दे सकते है।

प्रीतम लोधी ने इसको लेकर एक अपना वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा मन बहुत दुखी है।विधानसभा पिछोर में मेरे एवं मेरे कार्यकर्ताओं के साथ एक वर्ग विशेष समाज के द्वारा लगातार परेशान एवं छवि को धूमिल किया जा रहा है, जो इस वीडियो का उदाहरण के रूप में आपको भेज रहा हूं lयह लोग लगातार, मुझे वह मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं,और छवि भी खराब कर रहे हैं, इन सब चीजों से मेरा मन बहुत दुखी है l

मैं इन सब चीजों को झेल रहा था पर अब मैं शांत नहीं बैठूंगा, हो सकता है, मैं विधानसभा से इस्तीफा भी दे दूं l

इस प्रकार के कृत्य नहीं रुके तो, या प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।