मंत्री और विधायकों के बंगलों के लिए 29 हजार पेड़ काटने का फरमान सरकार ने किया निरस्त

भोपाल 17 जून। राजधानीवासियों यके व्यापक विरोध के बाद मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल ने भोपाल के शिवाजी नगर तुलसी नगर और 1250 क्षेत्र में हरे भरे 29000 पेड़ काटकर मंत्रियों और विधायकों के बंगले बनाए जाने की योजना निरस्त कर दी है। इसके विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं । देखिए आदेश में क्या लिखा।