इस पान की दुकान पर सुहाग रात मनाने वालों की लगी रहती है लाइन, कीमत है 5000 रु

औरंगाबाद। बहुत लोगों को पान खाना पसंद है। बात बनारसी पान की हो, तो उसकी बात ही निराली है। मगर आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी खासियत, दम और दाम जानकर सचमुच आप हैरान हो जाएंगे।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक पान की दुकान है, जिसका नाम तारा पान भंडार है। यहां पर आपको ‘कपल पान’ और ‘कोहिनूर पान’ मिल जाएंगे। कीमत पांच हजार से लेकर तीन हजार रुपये है। कुछ पान की कीमत सात हजार रुपये रखी गई है।

दुकान के मालिक मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार लोगों की ज्यादातर भीड़ ‘कपल पान’ को लेकर रहती है। यह पान पूरे देश में फेमस है। ‘कपल पान’ और ‘कोहिनूर पान’ नए शादी-शुदा लोगों के लिए है। वह इस पान को अपनी शादी की पहली रात को खाते हैं। इसे खाकर वह अपनी ताकत को बढ़ा सकते हैं।

उनका कहना है कि इस पान को दूसरे पान की तरह खाकर थूकना नहीं पड़ता है। बल्कि इसे पूरा खाना पड़ता है। यह पान ‘वायग्रा’ की तरह फायदा करता है और इसमें कई चीजें मिलाई गई रहती हैं जिसकी वजह से यह महंगा है।

सरफुद्दीन बताते हैं कि इसमें वह सब कुछ मिलाया जाता है, जो नवाबों के पान में मिलाया जाता था। मसलन, मस्क, केसर, जाफरान, गुलाब की पंखुड़ियां वगैरह। उन्होंने बताया कि मस्क 70 लाख रुपये किलो, केसर दो लाख रुपये किलो, अगर जो कि खुशबू के लिए डाला जाता है बंगाल से आता है, उसकी कीमत छह लाख रुपये किलो है।

जाफरान की कीमत पांच-छह लाख रुपये है। गुलाब की पंखुडियों के दाम 80 हजार रुपये किलो है। इसके साथ ही बहुत सारे ऐसी चीजों का इस्तेमाल इसे बनाने में किया जाता है। उनकी मानें तो इस पान की रेसिपी उनकी मां की है।

जितनी खासियत इस पान को बनाने में हैं, उतनी ही अच्छी तरह से इसे पैक भी किया जाता है। इसमें स्त्री और पुरुष दोनों के लिए अलग सेक्शन बने होते हैं। साथ ही इसमें एक इत्र का भी सेक्शन होता है।

इस पान भंडार को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।