IAS संतोष वर्मा का ias अवार्ड वापस लेने राज्य सरकार ने डीओपीटी को लिखा पत्र

भोपाल।
जज का फर्जी आदेश दिखाकर ias बनने वाले मप्र अजाक्स के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा का ias अवार्ड वापस लेने राज्य सरकार ने डीओपीटी को पत्र लिखा हैं।
आई ए एस संतोष वर्मा ने हाल ही में ब्राह्मण की बेटी उनके बेटे के लिए दान किए जाने और उसका सम्बन्ध बनाने तक दलितों को आरक्षण जारी रखने का सार्वजनिक रूप से बयान दिया था। इसके बाद उन पर FIR दर्ज करने, कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदेश भर में सवर्ण समाज और अन्य समाज प्रदेश भर में आंदोलन कर रहा था। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटा दिया गया है। अब ias अवार्ड वापस लेने पत्र dopt को लिखा गया हैं।

