इंदौर के एक मंत्री के खास समर्थक युवा भाजपा नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या

इंदौर 23 जून।इंदौर में युवा भाजपा नेता युवा मोर्चा पदाधिकारी और एक मंत्री के खास समर्थक मोनू कल्याणे की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोगों ने पुरानी रंजिश में मिलकर हत्या की। इस पूरे मामले की एमजी रोड थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का लगभग पता चल चुका है। पताशाजी के लिए टीम रवाना हो चुकी है। इस घटना में अर्जुन और एक अन्य आरोपी के नाम सामने आए हैं उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में आज शाम 4 बजे होने वाली रैली के बैनर पोस्टर लगाए जाने के दौरान यह वारदात हुई। इस रैली के मुख्य कर्ताधर्ता मोनू कल्याणे थे।