राहुल गांधी पर स्‍मृति ईरानी का पलटवार- देश उनकी सुन नहीं रहा

बीजेपी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो विदेशी धरती पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने देश की अर्थव्यवस्था के संचालन और बढ़ते ध्रुवीकरण को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की.

बीजेपी नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘उनका प्रधानमंत्री पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है. यह उनकी नाकाम रणनीति है.’ कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण के जवाब में ईरानी ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी राजनीतिक पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं.

राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार करते हुए ईरानी ने कहा, ‘देश उनकी सुन नहीं रहा है, इसलिए अब वो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच का उपयोग कर रहे हैं.’

राहुल के कांग्रेस के अभिमानी हो जाने की ‘सार्वजनिक घोषणा’ पर ईरानी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने जो बात कही है वह कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता की बात है. उनकी सफलता और विफलता का मापदंड तो अमेठी जाकर देखना चाहिए. राहुल ने अपने इलाके में कितना विकास किया, उसी पर चर्चा कर लेते तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता.’

वंशवाद पर राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान देश के लोगों के लिए अपमानजनक है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने जब विदेश में कहा कि हिंदुस्तान तो ऐसा ही है, यहां विरासत ही सबकुछ है. यह उनका अपमान है जो अपने भरोसे कुछ करके दिखाते हैं. प्रधानमंत्री स्वयं एक एक गरीब परिवार से आते हैं. राष्ट्रपति भी वंचित परिवार से आते हैं और उपराष्ट्रपति जी किसान के बेटे हैं जिन्हें संघर्ष के बाद इतना बड़ा दायित्व मिला है. इन तीनों व्यक्तियों का शीर्ष पर होना बताता है कि लोकतंत्र में विरासत से नहीं, मेरिट से काम चलता है.’

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में वंशवाद और राजवंशों को लोकतंत्र का आधार माना जाता है.

ईरानी ने आगे कहा,’एक असफल राजवंश ने आज अमेरिका में अपनी असफल राजनीतिक यात्रा के बारे में बात करने का फैसला किया है.’