अंबानी जबलपुर में,जिंदल समूह बैतुल में करेगा निवेश:सीएम मोहन यादव
2025 को निवेश वर्ष के रूप में मनाएंगे:मुख्यमंत्री
जबलपुर, ग्वालियर, रीवा सागर भोपाल में भी होगी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि 2025 को निवेश वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अलग अलग क्षेत्रीय स्तर पर हम इन्वेस्टर्स मीट करवा रहे है। 2025 में इंडस्ट्रियल रोड मैप, 6 अंचलों में रीजनल कॉन्क्लेव, रोड शो चलेंगे। उज्जैन में कई प्रस्ताव आये थे। 20 जुलाई को जबलपुर में,अगस्त में ग्वालियर, सितम्बर में ग्वालियर ओर अक्टूम्बर में रीवा में सागर में भी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होगी।2 दिन पहले मुम्बई गया था। 20 जुलाई को कॉन्क्लेव होना है, यह आसपास के लिए भी इफेक्टिव रहेगी। उसके लेकर चर्चा हुई। जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में 15 सौ निवेशकों के कई हजार करोड़ के प्रस्ताव अब तक आ चुके है। 1 हज़ार के आने की संभावना है।35 से ज्यादा CMD आदि से बात हो चुकी है।
विभागों के समन्वय में दिक्कत नहीं आएगी।सभी सेक्टर में रुचि दिखाई।स्टार्टअप के लिए भी हम करेंगे। उद्योग आये, रोजगार ज्यादा लाये। निवेशकों को बुला रहे,मुम्बई के बाद बंगलुरू आदि शहरों में भी बैठक करेंगे। दिल्ली- नागपुर कॉरिडोर सहित 4 कॉरिडोर से हम जुड़ेंगे।लैंड बैंक को हम विकसित कर रहें है।पूरा प्रदेश बहुत संभावनाओं का प्रदेश है। इंदौर के साथ भोपाल समृद्ध बने,भोपाल में भी समिट होगी।पुराने इन्वेस्टर्स मीट 0 रही ऐसा नहीं हैं।अब हम डायरेक्ट डायलॉग कर रहें हैं।खुले दिमाग से काम करना है।अनिल अंबानी जबलपुर में रक्षा सम्बन्धी उद्योग लगाएंगे।बैतुल में जिंदल समूह निवेश करेगा।ताइवान ,मलेशिया के प्रतिनिधिमंडलों से बात हुई।हम निवेशकों से यही प्रोडेक्ट बनने की बात कर रहे है।70 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। 1222 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।उज्जैन में मेडीकल डिवाइस पार्ट को एक्सटेंशन दे रहे है।

