पद संभालने से पहले पटवारी की शिवराज को नसीहत, कुछ तो अच्छा कर लो नहीं तो…

भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सब जगह प्रदेश के किसानों के खुश होने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ये बेशर्म सरकार किसान को किसान भी नहीं मानती।
जीतू पटवारी का कहना है कि पूरी भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपना झूठा प्रचार करने में लगी हुई है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि शिवराज ने पूरे देश के बड़े-बड़े समाचार पत्रों में फुल पेज विज्ञापन देकर बताया है कि मध्यप्रदेश के किसान बेहद खुश हैं। अगर ऐसा है तो फिर सड़क पर फसल फेंकने, कर्ज से आत्महत्या करने और गोलियों से मरने वाले कौन हैं?
पटवारी ने अपने ट्वीट में व्यापम घोटाला को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में हो रही धांधली ने एक बार फिर व्यापम घोटाले की यादें ताजा कर दी हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि शिवराज जी, सत्ता के आखिरी दिनों में कुछ तो ऐसा कर लो की लोग बाद में आपको नोंचने के लिये ना खोजें।