आसमान छूती डीजल की कीमत पर कमलनाथ ने ‘अच्छे दिन की सरकार’ पर कसा तंज

भोपाल। राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है. आज दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल की दर राज्य में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज और मोदी सरकार पर तंज कसा है.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में डीजल की दर अब तक के उच्चतम स्तर पर है और पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसके बावजूद शिवराज सरकार टैक्स कम करने को तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में भी नहीं लाया जा रहा है, जिसके चलते जनता महंगाई की मार भुगत रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या यही है अच्छे दिन की सरकार.

बता दें कि आज पेट्रोलियम पदार्थ में डीजल अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. जिसमें इंदौर में डीजल सोमवार को 73.27, ग्वालियर में 73.16, उज्जैन में 73.57 और राजधानी भोपाल में 15 पैसे महंगा होकर 73.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कि अब तक का उच्चतम स्तर है.