आरसीबी के कप्तान को एक और बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा साथ

आईपीएल 2017 पिछले साल की उपविजेता रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के लिए कुछ खास नहीं रहा। एक के बाद एक मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली विराट की ‘रेड आर्मी’ को एक और झटका लगा, जब एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने प्रतियोगिता बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौटने का फैसला कर लिया।

27 वर्षीय चाइनामैन स्पिनर तबरेज शम्सी ने फैसला किया है कि वो अब अपने घर लौट जाएंगे। इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए शम्सी सभी 9 मैचों में बेंच पर ही नजर आए। पिछले साल भी शम्सी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले सीजन में शम्सी ने 4 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। इस साल आरसीबी ने सैमुअल बद्री को तरजीह देते हुए अंतिम एकादश में जगह दी।

शम्सी ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा कि वो अगली सुबह ही जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होंगे। शम्सी ने कहा, “भारत छोड़कर जाने पर उदास हूँ। भारतीय लोग शानदार हैं। यहां खूब प्यार और सम्मान मिला। आईपीएल में अगले साल मुलाकात होगी।” गौरतलब है शम्सी को एक झटका तब भी लगा जब साउथ अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने उनकी जगह नए गेंदबाज केशव महाराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी।