CM शिवराज ने खत्म किया उपवास हाईकमान के नाराज होने की खबर

भोपाल। किसान आंदोलन को लेकर उपवास पर बैठे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना उपवास समाप्‍त कर दिया है। वहीँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपवास से भाजपा नेतृत्व नाराज़ था।केंद्रीय नेतृत्व घटना के मृतकों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपए दिये जाने से भी खुश नहीँ है और इसे गलत परम्परा मानता है।

सूत्रों के अनुसार नेतृत्व का मानना है कि इस मामले में CM को किसानों से बात करने के लिए घटना स्थल पर जाना चाहिए था। यह भी चर्चा है कि प्रदेश में देर सबेर नेतृत्व परिवर्तन होगा।

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की ख़बर एक न्यूज चेनल पर दो दिन पहले दिखाई जा चुकी है।इसमे बताया गया था कि कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश में नेतृत्व संभाल सकते हैं। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि जब शिवराज भोपाल में उपवास पर बैठे उस समय विजयवर्गीय इंदौर में किसानों से उनकी समस्या सुन कर उनके हल का भरोसा दे रहे थे।वहां उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में प्रशासन असफल रहा है। विजयवर्गीय का यह बयान प्रशासनिक मुखिया शिवराज पर अपरोक्ष रुप से हमला माना जा रहा है।

बताया यह गया है कि शिवराज ने किसानों के अनुरोध पर अपना उपवास समाप्त किया है।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के हाथ से नारियल पानी पी कर उपवास तोड़ा। जोशी ने ही कल शनिवार को तिलक लगा कर मुख्यमंत्री को उपवास पर बैठाया था।

उपवास ख़त्म करने से पहले शिवराज ने संबोधित किया। उनका कहना है था कि उनकी सरकार ने जितना काम किया उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। सीएम शिवराज का कहना था कि पहले प्राकृतिक आपदा आती थी तो सरकार उसे आकड़ों का कम करने में लगी रहती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है मैं हमेशा अधिकारियों से कहता हूं कि किसी भी किसान को मुआवजे से दूर नहीं होना चाहिए।