कल की डेट में लंदन में माल्या को देख लोग बोले, ‘अरे चोर गया चोर’
लंदन। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ओवल में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, इस दौरान कुछ लोगों ने स्टेडियम के बाहर माल्या की हूटिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि जिस समय माल्या स्टेडियम के बाहर पहुंचे तो लोगों ने ‘अरे चोर गया चोर’ कहकर माल्या की तरफ इशारा किया। हालांकि माल्या ने भीड़ को इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।