पाकिस्तान की जीत पर ऋषि कपूर ने किया ऐसा ट्वीट,कि पाक फैन्स को लग गई मिर्ची

मुम्बई . बुधवार 14 जून को को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत ने पाक क्रिकेट फैन्स को मुस्कुराने का मौका दिया। फैन्स अंग्रेजों पर 8 विकेट की जीत का जश्न मना ही रहे थे कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने रंग में भंग डाल दिया। ऋषि कपूर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत पर ऐसा ट्वीट किया कि वहां के फैन्स आगबबूला होने लगे। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंगलैंड को उसी की सरजमीं पर आठ विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरुवार को दूसरे सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। अगर ये मुकाबला भारत जीत जाता है तो फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। इसी संभावना को देखते हुए रेट्रो दौर के बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर के एक ट्वीट ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को भड़का दिया।
बुधवार को पाकिस्तान की जीत के बाद ऋषि कपूर ने लिखा, बधाई हो पाकिस्तान तुम फाइनल में पहुंच गए? उन्होंने भारत और पाकिस्तानी टीम की जर्सी के रंगों का नाम लेते हुए लिखा वो भारत से हारने के लिए तैयार रहे। ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैन्स नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजर ने हरे रंग के कपड़े पहने उनकी तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिख दिया कि वी विल ग्रीन यू अवे। वहीं एक यूजर ने ये लिख दिया कि मैं इस ट्वीट को टॉयलेट में फ्लश कर दूंगी, लेकिन भारत में तो उतने टॉयलेट भी नहीं है।

Attachments area