महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी: फडणवीस
मुम्बई .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को संदेश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.
उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब राज्य में किसान आंदोलन के बीच मध्यावधि चुनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं.
फडणवीस ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा, ‘कुछ लोगों ने कहा है कि वे सरकार को गिरा देंगे, समर्थन वापस ले लेंगे. मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई हम पर मध्यावधि चुनाव थोपना चाहता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से सरकार बनाएंगे.’
नगर निगम जीत से आत्मविश्वास
हाल ही में महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत से उत्साहित फडणवीस ने मध्यावधि चुनाव में भी जीत का आत्मविश्वास दिखाया कि राज्य के लोग पार्टी के साथ हैं.
फडणवीस ने कहा, ‘यह अद्भुत सफलता थी और किसी दल को ऐसी सफलता नहीं मिली. लोग सरकार पर भरोसा करते हैं.’
वहीं, शिवसेना विधायक संजय राउत ने कहा था कि अगर सरकार किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा नहीं करती है तो शिवसेना सरकार से समर्थन वापस ले लेगी.