सलमान खान नहीं बना सके फिल्म मेंटल, तो अब दूसरा खान बनायेगा

मुंबई। आपको याद हो कि सलमान खान की फिल्म जय हो का नाम पहले मेंटल रखा गया था लेकिन बाद में पिता सलीम खान के कहने पर फिल्म का नाम बदल दिया गया। एक बार फिर से वो टायटल चर्चा में है और इस बार भी उस पर एक खान ही फिल्म बना रहा है। इस बार कनेक्शन आमिर खान से है।

ख़बर है कि उनके भाई फैज़ल खान इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। ख़बर है कि वह इस फिल्म में आशिक की भूमिका में होंगे, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होगा। फैज़ल ने आमिर खान के साथ वह फिल्म मेला में काम किया था लेकिन वो फिल्मी दुनिया में ज़्यादा कामयाब नहीं हो पाए। ख़बरों के अनुसार फैज़ल खान, आमिर खान प्रोडक्शन में एक अहम भूमिका निभाते हैं और वर्ल्ड सिनेमा खूब देखते हैं।

उनके घर में एक कमरा है, जहां उन्होंने उसे थियेटर का लुक दे रखा है और वहां वह दुनिया की तमाम फिल्में देखते हैं। यही वजह है कि फिल्म मेकिंग में उन्हें काफी दिलचस्पी भी है और उनकी काफी जानकारी भी है।

फिल्म मेंटल को लेकर फिलहाल फैज़ल खान ने कोई नई जानकारी नहीं दी है और फिलहाल फिल्म पर काम कर रहे हैं।