पूर्व कजाक मंत्री ने लात-घूंसे मारकर पत्नी की हत्या की:बाल पकड़कर घसीटा; नाक की हड्डी तोड़ी, 12 घंटे बाद महिला की मौत
कजाकिस्तान के पूर्व इकोनॉमिक मिनिस्टर और बिजनेसमैन कुआनडिक बिशिमबायेव ने अपनी पत्नी की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पिछले साल नवंबर की है, जब अल्मैटी शहर के एक रेस्त्रां में 31 साल की सल्तनत नुकेनोवा का शव बरामद हुआ था। मामले में कजाकिस्तान की एक कोर्ट में हाल ही…