मंत्री ने पूछा- मदद मिल गई, आवेदक बोला- अफसरों ने आवेदन ही गुमा दिया

सीएम हेल्पलाइन को लेकर राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने रीवा के सुक्मंत कुमार तिवारी को फोन लगाया, तो हैरान रह गए। मंत्री ने पूछा कि सीएम सहायता कोष से मदद के लिए आवेदन दिया था, तो क्या मदद मिल गई। सुक्मंत ने कहा कि आवेदन ही गुमा दिया गया। अब दोबारा कलेक्टर साहब को आवेदन देने के लिए कहा गया है। इस पर मंत्री आर्य ने तुरंत रीवा कलेक्टर व अन्य संबंधितों को फोन लगाया। इस पर पता चला कि आवेदन पहले गुम गया था और अब मिल चुका है।

दरअसल मंत्री आर्य ने बुधवार को मंत्रालय से सीएम हेल्पलाइन को लेकर विभिन्न जिलों के आवेदकों को रेंडम चेकिंग के तहत फोन लगाए। इस दौरान करीब एक दर्जन आवेदकों को फोन लगाए गए। इसमें इक्का-दुक्का को छोडक़र बाकी सभी ने समस्या हल होने और संतुष्ट होने की बात कही। इस पर जीएडी पीएस सीमा शर्मा ने मंत्री को बताया कि जीएडी के प्रत्येक उपसचिव को हर दिन पांच-पांच फोन प्रकरणों में कर रहे हैं। इससे 7000 प्रकरण में से केवल 142 प्रकरण निराकरण के लिए बचे हैं।