जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने पदभार ग्रहण किया

Bhopal. नवागत जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने सोमवार को जनसंपर्क संचालनालय में पहुंचकर जनसंपर्क आयुक्त के पद का पदभार ग्रहण किया।

जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और पूर्व जनसंपर्क आयुक्त संदीप यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया.

इस मौके पर जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ संचालक जनसंपर्क रौशन सिंह, संयुक्त संचालक, अपर संचालक, उपसंचालक, सहायक सचालक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े का स्वागत किया। खाड़े ने विभाग के अधिकारियो से विभाग की ताजा गतिविधियों की जानकारी भी ली ।