Bahubali 2 Box Office: ‘बाहुबली 2’ ने छुआ 800 करोड़ का जादुई आंकड़ा, दंगल की सारी कमाई को केवल 6 दिनों में पछाड़ा

प्रभास की बाहुबली 2 रिलीज हो चुकी है। इसका लोगों को पिछले दो सालों से इंतजार था। फिल्म को देखने के बाद बहुत से लोगों को पता चल चुका है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला ने ट्वीट करके बताया था कि फिल्म 6 दिनों में 785 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है। भारत की बात करें तो फिल्म ने यहां नेट 495 करोड़ कमा लिए हैं। बेशक फाइनल नंबर अभी आना बाकी हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 800 करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े को छू सकती है।
बुधवार को भी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा। सिनेमाघरों में 90-95 प्रतिशत तक सीटें भरी रहीं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं पूरे भारत की बात करें तो बुधवार को फिल्म ने लगभग 35 करोड़ रुपए कमाए। तमिलनाडु और कर्नाटका में फिल्म ने 6 करोड़ रुपए कमाए। वहीं केरल में इसने 5 करोड़ रुपए कमाए। विदेश की बात करें तो फिल्म की लगभग कमाई 2 करोड़ है। देश और विदेश के आंकड़े को मिला लिया जाए तो यह लगभग 800 करोड़ का जादुई आंकड़ा है। असली आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं। यह आंकड़े अनुमानित हैं।