कपिल के शो में डबल मीनिंग Joke सुना विवाद में फंसे नवजोत सिद्धू
नई दिल्लीः टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘द् कपिल शर्मा शो’ को अब एक नया विवाद सामने आया है. इस बार ये विवाद नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ा है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगा है कि उन्होंने 8 अप्रैल को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में अश्लील और डबल मीनिंग चुटकुला सुनाया. बतौर मंत्री इस शो का हिस्सा बने रहने वाले सिद्धू पर ये आरोप पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर वकील एचसी अरोड़ा ने लगाए है. अरोड़ा ने इस सिलसिले में पंजाब के मुख्य सचिव को शिकायती चिट्ठी लिख मामले का संज्ञान लेने को कहा है.
चिट्ठी में अरोड़ा ने शो के दौरान सिद्धू की कुछ टिप्पणियों का जिक्र किया है. उनकी नजर में ये कमेंट अभद्र और दो अर्थों वाले थे. उन्होंने पंजाब सरकार को मंत्रीपद की गरिमा और कोड ऑफ कंडक्ट की याद दिलाते हुए मांग की है कि मामले को सीएम अमरिंदर सिंह तक पहुंचाया जाए. अरोड़ा के मुताबिक सिद्धू ने आईपीसी के तहत आईटी एक्ट का उल्लंघन किया है. अरोड़ा ने मामले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में उठाने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने लिखा है कि वो शनिवार को पत्नी और बेटी के साथ सिद्धू का शो देख रहे थे. इस दौरान सिद्धू के आपत्तिजनक चुटकुलों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
विवाद पर नवजोत सिंह सिद्धू की सफाई
मीडिया खबरों के मुताबिक सिद्धू ने अरोड़ा के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि अगर शो में अश्लीलता होती, तो वो पॉपुलेरिटी में टॉप पर नहीं होता। सिद्धू का कहना है कि फलदार पेड़ पर हमेशा निशाने लगाए जाते हैं.
सिद्धू के कॉमेडी शो से जुड़ा हाईकोर्ट में भी है मामला
आपको बता दें कि एचसी अरोड़ा ने बतौर मंत्री कॉमेडी शो में शिरकत करने के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में अदालत ने पूछा था कि क्या ये एक मंत्री की नैतिकता के उल्लंघन का मामला नहीं है? कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को नोटिस भी जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होनी है. इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले में एडवोकेट जनरल अतुल नंदा से सलाह मांगी थी. नंदा ने राय दी थी कि सिद्धू अगर शो में शिरकत करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.