बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का नया लुक इन दिनों हो रहा है वायरल, देखें तस्वीर

बिग बॉस 10 में स्वामी ओम ऐसे कंटेस्टेंट थे जिसने हर भारतीयो को इरिटेट किया था। प्रियंका जग्गा के साथ वो भी रिएलिटी शो इतिहास के सबसे विवादित प्रतियोगी रहे थे। घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने लाइम लाइट में रहने के लिए बहुत सारे हथकंडे अपनाए। इस बार उन्होंने सभी लोगों को उनपर एक तरह से हंसने का मौका दे दिया है। इसकी वजह है खुद को भगवान कहने वाले स्वामी ओम का नया लुक जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना। अपनी इस लेटेस्ट फोटो में ओम को देखकर आप हैरान तो होंगे ही। इसके साथी ही एक नजर में पहचान भी नहीं पाएंगे। अपने बालों और दाढ़ी को कटवाकर वो एकदम अलग लग रहे हैं।
बिग बॉस में अपने सफर के दौरान बाबा ने काफी विवादों को जन्म दिया। स्वामी ओम ने उस समय सारी हदें तोड़ दीं जब उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेट रोहन मेहरा और बानी जे पर पेशाब फेंक दी। उनकी इस हरकत की वजह से शो के निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। घर से बाहर आने के बाद भी स्वामी ओम अपनी हरकतों के चलते मीडिया में छाए रहे। रेलवे प्लेटफार्म पर कपड़े बदलने, न्यूज शो पर गाली गलौच, एंकर के साथ मारपीट जैसी खबरों को लेकर खबरों मे रहे।

इस बार स्वामी ओम एक दूसरे शो को लेकर विवादों में हैं। न्यूज वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार स्वामी ओम काम की तलाश में हैं और कई प्रोडेक्शन हाउस को फोन करके काम की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में स्वामी ओम ने नच बलिए शो को मेकर्स को फोन करके भी काम मांगा हैं। स्वामी की इच्छा नच बलिए शो में सामिल होने की है। स्वामी ने शो के मेकर्स को फोन करके पूछा है कि वो अपने शो में उसे क्यों नहीं रहे।

इसके बाद जब उन्हें शो के बारे में डिटेल से बताया गया कि वो तो स्वामी ओम ने जवाब में कहा कि, अगर मेरे पास बलिए नहीं तो क्या हुआ। में डांस कर सकता हूं और शो में शामिल दूसरे लोगों को हरा भी सकता हूं। लेकिन इसके बाद भी स्वामी ओम उन्हें फोन करते रहे।