आज है अक्षय तृतीया पर बना सौभाग्य योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

मेष
जल्द के फैसलों से नुकसान हो सकता है। परिवार में आप की बातों को सुना जाएगा। धार्मिक कार्यक्रमें सहभागिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा।
वृषभ
समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। अपने बारी का इंजतार करें। संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा जो भविष्य में लाभ दयाक रहेगा। वाहन सुख संभव है।
मिथुन
जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता। माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी। किसी के बहकाने से सपने संबंध तोडऩे से बचे। पैर में चोट लग सकती है।
कर्क
जिन लोगों का सहयोग आपने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं। बीमारी में दवाई असर नहीं करेगी। बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें। या किसी योग्य व्यक्तिसे सलाह लें। नए भवन में जाने के योग हैं।
सिंह
अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करना पड़ सकती है।क्रक्रोध से परिजन ना खुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा।