टीवी की संस्कारी बहू से सुरीली आवाज की मालकिन बनीं गोपी बहू

नई दिल्ली : स्टार प्लस चैनल का सबसे पॉपुलर सास-बहु सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू को तो आप जानते ही हैं, अब गोपा बहू यानी गोपी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य लेकर एक बड़ी खबर है कि एक्ट्रेस अभिनय के साथ-साथ सिंगिंग करियर में रुख किया है.
बता दें कि एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य कृष्ण भजन गाकर अपने सिंगिंग करियर का शुरुआत कर दी हैं, यह भजन बेहद लुभावना और मनोहर है. देवोलिना का यह गाना भगवान कृष्ण के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले लांच किया गया. ‘हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती’ सार्थक फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पेशकश है.
देवोलिना ने गाने के बारे में बताया, “मेरा गाना ‘हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती’ एक कृष्ण आरती है. मैंने भगवान के जन्मदिन के आसपास गीत गाने की योजना बनाई. मैं अपने सिंगिंग करियर को शुरू करने के लिए ऐसे पावन दिन का चयन करने को लेकर खुश हूं.”
उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से भगवान कृष्ण की कहानियां सुनकर बड़ी हुई हैं, इसलिए वह बचपन से ही उनकी भक्ति करती आ रही हैं. ‘साथिया’ में गोपी का किरदार मिलना वह भगवान का उपहार मानती हैं, जिस नाम ने उन्हें खूब लोकप्रियता दी.