एयर इंडिया ने दिल्ली से यूरोपीय देश कोपनहेगन के लिए शुरू की सीधी उड़ान

नयी दिल्लीः एयर इंडिया ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी से कोपनहेगन के लिए सीधी उड़ान शुरू की. एयरइंडिया की यह 11वीं यूरोपीय गंतव्य के लिए उड़ान हैं. एयरलाइन ने कहा कि यह उड़ान महाराजा को मेरमेड से जोड़ेगी. एयर इंडिया अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालनों का विस्तार कर रही है. एयरलाइन ने इस साल वॉशिंगटन और स्टॉकहोम के लिए उड़ानें शुरू की हैं.
एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने यहां हवाईअड्डे पर परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित कर कोपनहेगन उड़ान का शुभारंभ किया.
डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन एयर इंडिया का 44वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है. यह 11वां ऐसा यूरोपीय गंतव्य है, जहां एयर इंडिया की सीधी उड़ान होगी. एयर इंडिया की कोपनहेगन उड़ान के लिए ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल किया जायेगा. उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा.
कोपनहेगन के अलावा एयरलाइन की स्टॉकहोम, मैड्रिड, वियेना, रोम, मिलान, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, बर्मिंघम तथा लंदन के लिए भी सीधी उड़ानें हैं. एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि मॉस्को के लिए सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी गयी हैं. अक्तूबर से यह सेवा फिर शुरू हो रही है.